Pakistan में मुझे घर जैसा फील होता है...राहुल के अकंल सैम ने बयान से बढ़ाया बवाल, BJP हमलावर

पित्रोदा ने कहा कि मैं पाकिस्तान गया हूँ और आपको बता दूँ कि मुझे वहाँ घर जैसा महसूस हुआ। मैं बांग्लादेश गया हूँ, मैं नेपाल गया हूँ और मुझे वहाँ घर जैसा महसूस होता है।
कांग्रेस के विदेश मामलों के प्रमुख सैम पित्रोदा ने अपने उस बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्हें घर जैसा महसूस हुआ। इस टिप्पणी पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ हुईं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर इस्लामाबाद के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने विदेश नीति पर अपनी टिप्पणियों से एक बहस छेड़ दी है। उन्होंने भारत से अपने पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के साथ मज़बूत संबंधों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। अपने निजी अनुभव साझा करते हुए, पित्रोदा ने कहा कि मैं पाकिस्तान गया हूँ और आपको बता दूँ कि मुझे वहाँ घर जैसा महसूस हुआ। मैं बांग्लादेश गया हूँ, मैं नेपाल गया हूँ और मुझे वहाँ घर जैसा महसूस होता है।
इसे भी पढ़ें: तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर राहुल ने गिराई LoP पद की गरिमा, BJP का पलटवार
उन्होंने समान जीन पूल और सांस्कृतिक समानताओं को घनिष्ठ संबंधों का आधार बताया, साथ ही आतंकवाद और हिंसा जैसी चुनौतियों को भी स्वीकार किया। शांति और सद्भाव की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए, पित्रोदा की टिप्पणियों की भाजपा द्वारा तीखी आलोचना किए जाने की उम्मीद है, जिसने पहले कांग्रेस पर पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया था। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पित्रोदा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और इसे बेवजह सहानुभूति का सबूत बताया। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी के चहेते और कांग्रेस के विदेश प्रमुख सैम पित्रोदा कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में 'घर जैसा' महसूस हुआ। कोई आश्चर्य नहीं कि यूपीए ने 26/11 के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान का चहेता, कांग्रेस का चुना हुआ!
Rahul Gandhi’s blue-eyed boy & Congress Overseas chief Sam Pitroda says he ‘felt at home’ in Pakistan.
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) September 19, 2025
No wonder UPA took no tough action against Pak even after 26/11.
Pakistan’s favourite, Congress’s chosen! pic.twitter.com/To5PEMbVQI
अन्य न्यूज़













