पाकिस्तान ने प्रॉक्सी युद्ध छेड़ रखा है क्योंकि वह परम्परागत युद्ध नहीं जीत सकता : राजनाथ

pakistan-waging-proxy-war-as-it-cannot-win-conventional-war-rajnath
[email protected] । Nov 30 2019 10:47AM

रक्षा मंत्री ने आज पुणे स्थित नेशनल डिफेंस अकेडमी में परेड की समीक्षा की। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय आर्मी देश की ताकत है। साथ ही उन्‍होंने पाकिस्‍तान पर जमकर निशाना साधा।

पुणे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान ने ‘‘छद्म’’ युद्ध छेड़ रखा है क्योंकि उसे अहसास हो चुका है कि वह ‘‘परम्परागत’’ युद्ध नहीं जीत सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जो ‘‘छद्म’’ युद्ध का रास्ता अख्तियार किया है, वह एक दिन उसकी हार की वजह बनेगा। सिंह पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 137वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में बोल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: राजनाथ ने गांधीजी को बताया मार्गदर्शक, गोडसे को देशभक्त मानने वालों की निंदा की

रक्षा मंत्री ने आज पुणे स्थित नेशनल डिफेंस अकेडमी में परेड की समीक्षा की। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय आर्मी देश की ताकत है। साथ ही उन्‍होंने पाकिस्‍तान पर जमकर निशाना साधा।

इसे भी पढ़ें: BJP की कार्रवाई के बाद बोलीं साध्वी प्रज्ञा, उधम सिंह के अपमान के विरोध में की थी टिप्पणी

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘वैश्‍विक मंच पर आतंक का साथ देने वाले पाकिस्‍तान को अलग कर दिया गया है और इसका पूरा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। आतंकवाद के जरिए पाकिस्‍तान Proxy War कर रहा है लेकिन आज मैं कहता हूं कि इसमें वह कभी नहीं जीत पाएगा।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़