पुणे में 8 साल से अवैध रूप से रह रहा पाकिस्तानी शख्स गिरफ्तार

Pakistani man
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 15 2023 7:09PM

पुलिस के मुताबिक अंसारी चूड़ामन तालीम के पास भवानी पेठ में 2015 से अवैध रूप से रह रहा है। जांच के दौरान पुलिस को एक फर्जी पासपोर्ट मिला, जिसके साथ वह दुबई गया था।

पुणे पुलिस ने पिछले आठ साल से शहर में अवैध रूप से रह रहे एक पाकिस्तानी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 22 वर्षीय मोहम्मद अमन अंसारी के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को पुराने पुणे के खड़क इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक अंसारी चूड़ामन तालीम के पास भवानी पेठ में 2015 से अवैध रूप से रह रहा है। जांच के दौरान पुलिस को एक फर्जी पासपोर्ट मिला, जिसके साथ वह दुबई गया था।

इसे भी पढ़ें: SCO Summit: एससीओ समिट के लिए भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को भेजा न्यौता, अप्रैल में होगी बैठक

उस व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), धारा 471 (धोखाधड़ी या बेईमानी से किसी एक दस्तावेज का असली के रूप में उपयोग करना), पासपोर्ट अधिनियम, 1967, विदेशी अधिनियम, 1946 (14) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़