पलवल-नयी दिल्ली-गाजियाबाद ट्रेन ओखला के निकट पटरी से उतरी लोकल ट्रेन

Palwal-Delhi-Ghaziabad Local Train Derails Near Okhla. Passangers Safe

गाजियाबाद जा रही एक लोकल यात्री ट्रेन के एक कोच का एक पहिया ओखला के निकट पटरी से उतर गया। पलवल-नयी दिल्ली-गाजियाबाद ट्रेन आज सुबह करीब पौने 10 बजे पटरी से उतर गई।

नयी दिल्ली। गाजियाबाद जा रही एक लोकल यात्री ट्रेन के एक कोच का एक पहिया ओखला के निकट पटरी से उतर गया। पलवल-नयी दिल्ली-गाजियाबाद ट्रेन आज सुबह करीब पौने 10 बजे पटरी से उतर गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ नितिन चौधरी ने कहा, ‘‘केवल एक पहिया पटरी से उतरा। पटरी से उतरी मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मैंटिनेंस यूनिट) के यात्रियों को एक अन्य ट्रेन से आगे ले जाया गया।’’

उन्होंने बताया कि संभागीय रेल प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी ट्रेन के पटरी से उतरने के तत्काल बाद मौके पर पहुंच गए। चौधरी ने बताया कि पहिए के पटरी से उतरने के कारण की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले ही, 24 नवंबर को रेल विभाग ने दो रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने समेत चार हादसे दर्ज किए थे।

वास्को डि गामा पटना एक्सप्रेस के 13 कोच उत्तर प्रदेश में मानिकपुर के निकट पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य लोग घायल हो गए थे। इसी दिन पारादीप कटक मालगाड़ी ओडिशा में रघुनाथपुर और गोरखनाथ के बीच पटरी से उतर गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़