Rajasthan में BJP की परिवर्तन यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री Pralhad Joshi का बयान, कहा- चंद्रयान की तरफ सफल होगी यात्रा

Pralhad Joshi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 27 2023 11:57AM

प्रह्लाद जोशी ने पहले पार्टी की आगामी 'परिवर्तन यात्राओं' का जायजा लिया था। राज्य में ये परिवर्तन यात्रा सितंबर महीने में 23 दिनों के लिए निकाली जाएगी। भाजपा सूत्रों के अनुसार, यात्राएं 2, 3, 4 और 5 सितंबर को शुरू होने की संभावना है और 25 सितंबर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक विशाल सार्वजनिक संबोधन के साथ समाप्त होगी।

राजस्थान में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनावों को लेकर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी लगातार बैठकें करने के साथ ही चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। इन चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से अपनी कमर कसकर तैयारियों में जुट गई है।

 आगामी चुनावों को लेकर केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का कहना है कि राजस्थान में पार्टी ने परिवर्तन यात्रा आयोजित की है। ये यात्रा चंद्रयान 3 की तरह ही सफल होगी। राज्य में सत्ता में बैठी कांग्रेस पार्टी को जनता विधानसभा चुनाव में जीतने नहीं देगी। प्रह्लाद जोशी ने जयपुर में कहा कि परिवर्तन यात्रा चंद्रयात्रा (चंद्रयान 3) की तरह ही सफल होगी...जनता पूरी कांग्रेस पार्टी को राज्य से बाहर कर देगी।

बता दें कि प्रह्लाद जोशी ने पहले पार्टी की आगामी 'परिवर्तन यात्राओं' का जायजा लिया था। राज्य में ये परिवर्तन यात्रा सितंबर महीने में 23 दिनों के लिए निकाली जाएगी। भाजपा सूत्रों के अनुसार, यात्राएं 2, 3, 4 और 5 सितंबर को शुरू होने की संभावना है और 25 सितंबर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक विशाल सार्वजनिक संबोधन के साथ समाप्त होगी।

 केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे "सबसे भ्रष्ट" करार दिया था। केंद्रीय मंत्री ने "महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल" होने के लिए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था और राज्य में बलात्कार की हालिया घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की थी।

अमित शाह ने गहलोत को दी इस्तीफा देने की चुनौती
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कथित ‘लाल डायरी’ के मुद्दे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर शनिवार को निशाना साधा और उनसे इस मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरने को कहा। शाह ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने किसानों के लिए ढेर सारे काम किए हैं। शाह राजस्थान के गंगापुर सिटी शहर में ‘सहकार किसान सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “आजकल गहलोत साहब लाल डायरी से बहुत डर रहे हैं। क्यों डर रहे हैं भला... जरा बताओ तो राजस्थान वालों? ...डायरी का आगे का कलर लाल है, अंदर काले कारनामे छिपे हुए हैं। अरबों, करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का कच्चा-चिट्ठा... उस लाल डायरी के अंदर है।” केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं गहलोत साहब से कहने आया हूं कि चंद लोग भेजकर नारे लगाने से कुछ नहीं होता... जरा भी शर्म बची है, तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव के मैदान में आइए... हो जाए दो-दो हाथ।” अपने संबोधन के आखिर में उन्होंने कहा, “घर में कोई भी डायरी हो, उसका रंग लाल मत रखना। गहलोत जी नाराज हो जाएंगे।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़