Parliament Monsoon Session | एसआईआर के खिलाफ एकजुट विपक्ष, संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन तेज

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में 'इंडिया' गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने की मांग की। उन्होंने 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो' के नारे लगाते हुए संसद में इस विषय पर चर्चा की मांग की, जिससे मानसून सत्र में व्यवधान जारी रहा।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) किए जाने का विरोध करते हुए मंगलवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। संसद के ‘मकर द्वार’ के निकट हुए इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, झारखंड मुक्ति मोर्चा और अन्य दलों के सांसद शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने ‘एसआईआर वापस लो’ और ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ के नारे लगाए। विपक्ष के सांसदों का कहना है कि इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी रहने के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को अपना भाषण दे सकते हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भी आज इस मुद्दे पर बोलने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें: इजरायली हमलों से गाजा में बना दिल दहलाने वाला मंजर, 78 फलस्तीनियों ने गंवाई जान, गर्भवती महिला और नवजात की भी दर्दनाक मौत
21 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से पहली बार मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल सुचारू रूप से चला। बिहार में मतदाता सूची संशोधन और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर सदन में बार-बार व्यवधान हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Operation Sindoor पर Congress Vs Congress, बोलने का मौका नहीं मिलने से Manish Tewari और Shashi Tharoor नाराज
विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर लगभग 2 बजे राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे।
अन्य न्यूज़












