Samajwadi Party अपराधियों को मजबूत करती रही है : Pathak

SP
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

सोशल मीडिया पर खान और यादव की वायरल फोटो के बारे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, पूरा प्रदेश और देश जानता है कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को मजबूत करती रही है। दूसरे शब्दों में मैं कह सकता हूं कि यह (सपा) अपराधियों की नर्सरी है।

विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास से गिरफ्तार सदाकत खान की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ कथित तस्वीर के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को विपक्षी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर खान और यादव की वायरल फोटो के बारे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, पूरा प्रदेश और देश जानता है कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को मजबूत करती रही है। दूसरे शब्दों में मैं कह सकता हूं कि यह (सपा) अपराधियों की नर्सरी है।

हालांकि पाठक ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार अपराध के प्रति कत्तई बर्दाश्त नहीं की नीति रखती है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी अपराधी की पहुंच कितनी भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हर घटना एक चुनौती होती है और सरकार इसे पूरी गंभीरता से लेती है। सोशल मीडिया पर खान के साथ सपा प्रमुख की कथित तस्वीर सामने आने के तुरंत बाद,भाजपा ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब भी अपराधों के गंभीर मामले होते हैं, अखिलेश यादव के साथ आरोपियों की तस्वीरें सामने आती हैं।

भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा, जब भी कोई आतंकी हमला होता है या अपराध की कोई बड़ी घटना होती है, तो समाजवादी पार्टी का कनेक्शन और अखिलेश यादव की तस्वीर सामने आती है, यह संयोग है या प्रयोग, सबको देखना होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले अहमदाबाद बम ब्लास्ट के दोषी के पिता के साथ भी अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल हो चुकी है।

इस बीच, एक ट्वीट में उप्र कांग्रेस ने अखिलेश यादव की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह खान कहे जाने वाले व्यक्ति का हाथ थामे हुए हैं। कांग्रेस ने ट्वीट किया, भययुक्त उत्तर प्रदेश बनाने में भाजपा और सपा बराबर की जिम्मेदार हैं। दोनों दलों ने यहां अपराधियों का भरपूर संरक्षण किया है। प्रयागराज हत्याकांड इसका मौजूदा उदाहरण है। जिसके तार दोनों पार्टियों के नेताओं से सरेआम जुड़ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़