पटनायक ने जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले की निंदा की

patnaik-condemned-the-attack-on-jnu-students
[email protected] । Jan 6 2020 1:32PM

जेएनयू में रविवार को कुछ नकाबपोशों ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया था। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा भड़क गई। घटना में कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नयी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले की सोमवार को निंदा करते हुए घटना पर हैरानी जताई है। पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘जेएनयू में हिंसक हमले की सूचना से सकते में हूं। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है और छात्रों पर ऐसे हमलों की एक आवाज में निंदा की जानी चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष को दी ‘फ्लाइंग किस’

उन्होंने कहा, ‘‘कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अनुरोध करता हूं कि वे दोषियों को पकड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई करें और घायल छात्रों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने भी घटना की निंदा की है। जेएनयू में रविवार को कुछ नकाबपोशों ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया था। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा भड़क गई। घटना में कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़