Patnaik ने 2,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Naveen Patnaik
प्रतिरूप फोटो
ANI

गंजाम की अपनी यात्रा के दौरान कबीरसूर्यनगर और छत्रपुर के अलावा अपने निर्वाचन क्षेत्र हिंजिली में अलग-अलग रैलियां कीं, जिनमें ज्यादातर विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को अपने गृह जिले गंजाम में कुल 2,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने गंजाम की अपनी यात्रा के दौरान कबीरसूर्यनगर और छत्रपुर के अलावा अपने निर्वाचन क्षेत्र हिंजिली में अलग-अलग रैलियां कीं, जिनमें ज्यादातर विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर अतीक अहमद की बहन ने जताई एनकाउंटर की आशंका, पुलिस काफिले की टक्कर से गाय की मौत

अस्का की सांसद प्रमिला बिसोई ने लोगों से 2024 के आम चुनाव के बाद पटनायक को लगातार छठी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। पटनायक ने छत्रपुर में 1,000 करोड़ रुपये, हिंजिली में 590 करोड़ रुपये और कबीरसूर्यानगर में 316 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़