Karakat Lok Sabha Seat पर Pawan Singh का दावा मजबूत, रैली में उमड़ रही भारी भीड़

Karakat Lok Sabha seat
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 26 2024 4:47PM

काराकट लोकसभा सीट पर महिलाओं ने कहा कि वे पक्ष और विपक्ष के किसी नेता को नहीं जानती हैं। इसलिए उनका वोट पवन सिंह को जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी दल के नेता को क्षेत्र की समस्याओं से कोई मतलब नहीं रहता है। उनके अनुसार, पवन सिंह को चुनने का सबसे बड़ा कारण उनकी लोगों के बीच लोकप्रियता है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम बिहार पहुंची। जहां काराकट लोकसभा सीट पर हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने स्थानीय महिला मतदाताओं और क्षेत्र के अन्य लोगों से बात की।

इस दौरान महिलाओं ने कहा कि वे पक्ष और विपक्ष के किसी नेता को नहीं जानती हैं। इसलिए उनका वोट निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह को जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी दल के नेता को क्षेत्र की समस्याओं से कोई मतलब नहीं रहता है। उनके अनुसार, पवन सिंह को चुनने का सबसे बड़ा कारण उनकी लोगों के बीच लोकप्रियता है। महिलाओं ने उम्मीद जताई है कि पवन सिंह निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास करेंगे। राम मंदिर बनने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बनना चाहिए। महिलाओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए बताया कि क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं पर निश्चित रूप से लगाम लगी है।

बातचीत के दौरान अन्य लोगों ने कहा कि पवन सिंह की वजह से इस लोकसभा सीट का नाम पूरे देश में हो गया है। अपनी हार के डर के कारण ही प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी बड़े नेता क्षेत्र में रैली करने आ रहे हैं लेकिन लोगों ने पवन सिंह को अपना सांसद चुनने का मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि सभी क्षेत्र की जातियों के लोग पवन सिंह के समर्थन में हैं। मतदाताओं ने उपेंद्र कुशवाहा पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाते हुए बताया कि एनडीए के सांसद उपेंद्र कुशवाहा क्षेत्र के लोगों के बीच से हमेशा गायब रहते हैं। पवन सिंह को चुनने का प्रमुख कारण उन्होंने सिंह का क्षेत्रीय नेता होना बताया। लोगों ने कहा कि अब पवन सिंह आंधी हो गए हैं, जिसे रोकना किसी भी दल के लिए नामुमकिन हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़