पवार ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

[email protected] । Nov 21 2016 10:16AM

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने नोटबंदी और 98,000 करोड़ रुपये की लागत वाली बुलेट ट्रेन परियोजना के मुद्दे पर रविवार को राजग सरकार पर निशाना साधा।

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने और उनकी तारीफ करने के एक सप्ताह बाद, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने नोटबंदी और 98,000 करोड़ रुपये की लागत वाली बुलेट ट्रेन परियोजना के मुद्दे पर रविवार को राजग सरकार पर निशाना साधा। अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले बीएमसी चुनाव के मद्देनजर घाटकोपर में एक रैली में पवार ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के बहाने मोदी सरकार लोगों को परेशान कर रही है। लेकिन लोग इसका जवाब उनकी पार्टी के खिलाफ मतदान कर देंगे।’’

राकांपा नेता ने कहा, ‘‘सरकार को मुंबई में लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले करीब लाखों लोगों की चिंता नहीं है। 98,000 करोड़ रुपये में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई की ट्रेनों को संचालित किया जा सकता है लेकिन मोदी को अहमदाबाद जाने की जल्दी है।’’ नोटबंदी के मुद्दे पर पवार ने कहा, ‘‘अगर इस तरह की स्थिति जारी रही, तो आम लोगों का जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि मोदी के फैसले के चलते देश आर्थिक आपातकाल की गिरफ्त में है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़