विकास के लिये कर का भुगतान ईमानदारी से कीजिए: रविशंकर प्रसाद

pay-taxes-honestly-for-development-says-ravi-shankar-prasad
[email protected] । Feb 28 2020 9:27AM

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देहरादून में न्यायाधिकरण की सर्किट बेंच राज्य के लोगों के लिये एक बहुत बडा उपहार है जिससे राज्य के लोगों के समय और धन दोनों की बचत होगी।

देहरादून। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि विकास कार्यों के लिए देश में अधिक धन इकटठा हो इसके ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईमानदारी से अपने कर का भुगतान करना चाहिए। यहां आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण की सर्किट बेंच का उदघाटन करने के बाद प्रसाद ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की इस चिंता से सहमत हैं कि देश की कुल जनसंख्या का एक बहुत छोटा प्रतिशत कर का भुगतान कर रहा है। उन्होंने कहा,  130 करोड की जनसंख्या वाले देश में केवल दो करोड लोग टैक्स पेइंग प्रोफेशनल्स की श्रेणी में आते हैं। जहां लोग समृद्ध हो रहे हैं, क्या वहां यह उचित है ? 

केंद्रीय मंत्री ने कहा,  मोदी के नेतृत्व में हम एक ज्यादा ईमानदार भारत बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईमानदारी से अपना कर भरना चाहिए। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इससे इकटठा हुआ पैसा देश के विकास में लगे। प्रसाद ने कहा कि देहरादून में न्यायाधिकरण की सर्किट बेंच स्थापित होने से राज्य के लोगों को अपील की सुनवाई के लिये बार-बार दिल्ली जाने में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: जस्टिस मुरलीधर के तबादले पर मचा संग्राम, समझ लें क्या कुछ हुआ ?

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देहरादून में न्यायाधिकरण की सर्किट बेंच राज्य के लोगों के लिये एक बहुत बडा उपहार है जिससे राज्य के लोगों के समय और धन दोनों की बचत होगी। उत्तराखंड के नयी दिल्ली बेंच में लंबित चल रहे 800 मामलों को इस नई बेंच को स्थानांतरित कर दिया जायेगा। न्यायाधिकरण के अध्यक्ष पीपी भटट ने कहा कि देहरादून में न्यायाधिकरण की सर्किट बेंच की स्थापनान्याय को जनता के दरवाजे तक पहुंचाने का प्रयास है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़