पीडीपी कश्मीर मुद्दा, अनुच्छेद 370 को दफन करने से भाजपा को रोकने के लिए चुनाव लड़ रही: Mehbooba

Mehbooba
ANI
Prabhasakshi News Desk । Sep 15 2024 8:01PM

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव केवल विकास कार्य करने के लिए नहीं लड़ रही है, बल्कि भाजपा को कश्मीर मुद्दा और अनुच्छेद 370 को दफन करने से रोकने के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के लिए शर्म की बात है जो कहती रही है कि स्थिति में सुधार हुआ है।

कुलगाम (जम्मू कश्मीर) । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव केवल विकास कार्य करने के लिए नहीं लड़ रही है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कश्मीर मुद्दा और अनुच्छेद 370 को दफन करने से रोकने के लिए लड़ रही है। महबूबा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह भाजपा के लिए शर्म की बात है जो कहती रही है कि स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन वे पिछले 10 वर्षों में जम्मू कश्मीर में चुनाव नहीं करा सके। लोग नाराज हैं, उनका दम घुट रहा है। वे चाहते हैं कि एक ऐसी सरकार बने जो उनकी चिंताओं को दूर कर सके और उनकी मुश्किलों को खत्म कर सके।’’ 

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी केवल नालियों और गलियों के निर्माण के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं कि भाजपा कश्मीर मुद्दा और अनुच्छेद 370 को दफन करना चाहती है। वह (भाजपा) चाहती है कि हर कोई केवल चुनाव के बारे में बात करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम इस बात पर अड़े हुए हैं कि कश्मीर मुद्दे का समाधान बहुत जरूरी है।’’ 

अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और गांधी परिवार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कटाक्ष के बारे में पूछे जाने पर महबूबा ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा था कि वह लोगों के (बैंक) खातों में 15 लाख रुपये जमा करेंगे और हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे। क्या उन्होंने दो करोड़ नौकरियां दी हैं? तो वह जो कुछ कहते हैं, मैं उसका क्या जवाब दूं।’’ जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आती है, तो वह सबसे पहले पारदर्शी तरीके से करीब एक लाख सरकारी पदों के लिए त्वरित आधार पर भर्ती करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम दिहाड़ी मजदूरों को स्थायी करेंगे। हम रोजगार के अवसर मुहैया करने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों को यहां लाने का भी प्रयास करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़