पीडीपी विधायक के घर ग्रेनेड फेंका, कोई नुकसान नहीं

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 05, 2016 10:50AM
कश्मीर के शोपियां शहर में सत्तारूढ़ पीडीपी के एक विधायक के आवास पर आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंक कर हमला किया। हालांकि, ग्रेनेड के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ।
श्रीनगर। कश्मीर के शोपियां शहर में सत्तारूढ़ पीडीपी के एक विधायक के आवास पर आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंककर हमला किया। हालांकि, पुलिस ने आज बताया कि मंगलवार रात फेंके गये ग्रेनेड के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कल रात 11 बज कर 10 मिनट पर शोपियां के विधायक मोहम्मद यूसुफ भट के आवास पर आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका।’’ उन्होंने बताया कि ग्रेनेड आवास के परिसर में गिरा। इससे हुए विस्फोट में कोई नुकसान नहीं हुआ।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़