पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पार्टी संगठन का पुनर्गठन किया

[email protected] । Apr 21 2016 1:18PM

पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पार्टी संगठन का पुनर्गठन करते हुए एक उपाध्यक्ष सहित नये पदाधिकारी नामित किये हैं।

जम्मू। मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के तीन महीने से अधिक समय बाद पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पार्टी संगठन का पुनर्गठन करते हुए एक उपाध्यक्ष सहित नये पदाधिकारी नामित किये हैं। पीडीपी प्रवक्ता ने यहां बुधवार रात कहा, ‘‘रंगील सिंह को पार्टी का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है, वरिष्ठ नेताओं सरताज मदनी, निजामुदीन भट और महबूब इकबाल को महासचिव बनाया गया है।’’

महबूबा ने विजया डोगरा कटोच को महिला इकाई का नया अध्यक्ष बनाया गया है जबकि वहीद पर्रा युवक इकाई अध्यक्ष बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के दो युवा चेहरों एजाज मीर और यवर मीर को युवा इकाई का महासचिव बनाया गया है। पीडीपी प्रमुख महबूबा ने 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन पहले पार्टी संगठन भंग कर दिया था। मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद पार्टी संगठन में होने वाला यह पहला बदलाव है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़