लोग उम्मीद से जनसुवाई में आते हैं, अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता से शिकायतों को हल करें: Chief Minister

CM Bhajanlal
ANI

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। शर्मा ने विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के पोस्टरों का विमोचन भी किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि लोग जनसुनवाई में अपनी बड़ी उम्मीद के साथ अपनी समस्याओं को हल कराने के लिए आते हैं, लिहाज़ा अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता से शिकायतों का निवारण करें। शर्मा ने अपने आधिकारिक आवास पर जनसुनवाई के दौरान लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद यह टिप्पणी की।

अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई में परिवादी उम्मीद के साथ आते हैं और ऐसे में अधिकारी शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इनका शीघ्र निस्तारण करें।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आई महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित विभिन्न लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए, “परिवादियों को जल्द से जल्द राहत दी जाए। साथ ही, लंबित प्रकरणों की नियमित निगरानी करते हुए इसका शीघ्र समाधान करें।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। शर्मा ने विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के पोस्टरों का विमोचन भी किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़