मरकज से आये लोग डरें नहीं, स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें : कलराज मिश्र

a

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन में हिस्सा लेकर लौटे सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे डरें नहीं, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें।

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन में हिस्सा लेकर लौटे सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे डरें नहीं, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि देश में लगभग 171 व्यक्ति इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं और बचाव संभव है। मिश्र ने विभिन्न धर्मो के मंहत, मौलाना, पादरी और गुरुओं से अनुरोध किया है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण की वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जरूरी जांच में बिना कोई धार्मिक भेद-भाव किए सहयोग करें।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को पांच-पांच हजार रुपये देगी: केजरीवाल

उन्होंने कहा, ‘‘वह वायरस संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में किये जा रहे प्रयासों पर निरन्तर निगरानी रखे हुए हैं।’’ राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूरभाष पर पूरे प्रदेश के हालात जाने। उन्होंने कहा कि बेजुवान जानवरों को चारा और पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था के लिए भी लोग आगे आयें।

इसे भी पढ़ें: इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जतायी

राज्यपाल ने कहा कि ऎसे प्रयास किये जायें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। मिश्र ने विभिन्न जिलों में मजदूरी या कारखानों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के चार सौ लोगों की चिकित्सा और भोजन आदि की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित जिलों के जिला कलक्टर को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने राज्यपाल राहत कोष से बीस लाख रुपये की राशि पी.एम.केयर्स में दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़