संप्रदायवाद, जातिवाद की चुनौतियों से लोगों को निपटना होगा: मुख्यमंत्री विजयन

Pinarayi Vijayan

केरल दिवस की पूर्व संध्या पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘संप्रदायवाद और जातिवाद की चुनौतियों से निपटना तथा भाईचारे और लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखना हम पर निर्भर करता है।’’

तिरूवनंतपुरम| केरल दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि संप्रदायवाद और जातिवाद की चुनौतियों से लोगों को निपटना होगा।

केरल दिवस की पूर्व संध्या पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘संप्रदायवाद और जातिवाद की चुनौतियों से निपटना तथा भाईचारे और लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखना हम पर निर्भर करता है।’’

इसे भी पढ़ें: सबरीमाला तीर्थयात्रा की व्यवस्था समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी : मंत्री

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में अपने बयान में यह भी कहा कि एक नवंबर 1956 को एक नये राज्य के रूप में केरल के अस्तित्व में आने के बाद राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन एवं कल्याण सहित बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़