गोरखपुर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग

DILIP PANDEY
प्रणव तिवारी । Jun 16 2021 6:11PM

गोरखपुर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखें लोग। भासाक्षी न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने जब दुकानदारों और वहां पर आए हुए ग्राहकों से मास्क न लगाने पर प्रश्न किया तो अजीबो-गरीब दलीलें दी जाने लगी।

गोरखपुर के गोलघर स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए लोगों को पाया गया। लोगों ने कोरोना गाइडलाइन को मुंह चिढ़ाते हुए अपनी खरीदारी करना उचित समझा तथा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखें। प्रभासाक्षी न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने जब दुकानदारों और वहां पर आए हुए ग्राहकों से मास्क न लगाने पर प्रश्न किया तो अजीबो-गरीब दलीलें दी जाने लगी।कुछ लोगों द्वारा सामाजिक दूरी की अवहेलना करने पर संवाददाता द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे थककर बैठ गए हैं और पानी पीने के लिए बगल वाले साथी को अपने पास बुलाकर बिठाये  हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रशासन की उदासीनता के चलते मोहल्ला वासियों ने अपने हाथों में लिया नाला बनाने का जिम्मा

खास चीज देखने में यह आई कि वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड भी अपना मास्क उचित तरीके से नहीं पहन रखा था तथा बारिश का हवाला और अपनी ड्यूटी का हवाला देते हुए कहा कि हमें 12 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती है। इसलिए हम लोगों का सांस फूलने लगता है, जिससे हम लोग मास्क को नीचे करना उचित समझते हैं। अच्छी बात देखने में यह रही कि संवादाता द्वारा कहे जाने पर लोगों ने यह आश्वासन दिया कि वे आगे मास्को को उचित ढंग से लगाएंगे तथा सामाजिक दूरी का भी पालन करेंगे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़