कर्नाटक में पहली बार पेट्रोल, डीजल की कीमतों में सात रुपये प्रतिलीटर की कमी : मुख्यमंत्री

Petrol diesel

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब पेट्रोल, डीजल की कीमतों में सात रुपये प्रतिलीटर की कमी की गई है, जैसा कि उनकी सरकार ने किया है। बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत में बोम्मई ने कहा, ‘‘रिकॉर्ड देखें।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब पेट्रोल, डीजल की कीमतों में सात रुपये प्रतिलीटर की कमी की गई है, जैसा कि उनकी सरकार ने किया है। बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत में बोम्मई ने कहा, ‘‘रिकॉर्ड देखें। ईंधन की कीमतों में वृद्धि नई बात नहीं है, लेकिन ऐसा हो रहा है। कर्नाटक के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, जब पेट्रोल, डीजल की कीमतों में एक बार में सात रुपये प्रति लीटर की कमी की गई हो। हमारी सरकार ने इसमें रिकॉर्ड कमी की है।’’

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने पति के लिए शेयर किया भावुक पोस्ट

वह विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कहा गया है कि हानगल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीनिवास माणे के हाथों भाजपा उम्मीदवार शिवराज सज्जनर की हार के बाद राज्य सरकार ईंधन की कीमतों में कमी करने को मजबूर हुई है। बोम्मई ने कहा कि अगर यह उपचुनाव के पहले हुआ होता तब, कांग्रेस कहती कि कीमतों में कमी चुनाव को ध्यान में रखकर की गई है।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने कांगड़ा शक्तिपीठों से आरती दर्शन के सीधे प्रसारण का किया शुभारम्भ

बोम्मई ने कहा, ‘‘जनता का बोझ कम करने वाली ईंधन की कीमतों में कमी पर तारीफ करने की जगह, विपक्ष इसका विरोध कर रही है। यह लोगों के प्रति उनका रवैया दिखाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़