कुशीनगर हादसे में 11 बच्चों की मौत, पीयूष गोयल ने 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान

piyush goyal announch 2-2 lakh compensation for kushinagar

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मानव रहित क्रासिंग में एक स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 11 बच्चों और ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 7 जख्मी हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मानव रहित क्रासिंग में एक स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 11 बच्चों और ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 7 जख्मी हैं। जख्मी बच्चों को उपचार के अस्पताल ले जाया गया। वहीं, 3 बच्चों की हालात नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे के तुरंत बाद ही उत्तर प्रदेश से लेकर राजधानी दिल्ली तक में हड़कंप मच गया। 

हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार जरूरी कदम उठा रही है। वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल दुख जाहिर करते हुए कहा कि कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला, मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं, मृतको के परिवार जनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी जो उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है। हालांकि, वह खुद जख्मी बच्चों से मिलने के लिए अस्पताल जाने वाले हैं। फिलहाल, कुशीनगर में मातम छाया हुआ है और परिजन सड़कों पर उतर आए है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़