प्लानेट लैब्स भारतीय प्रक्षेपण यान से भेजेगा चार उपग्रह

Planet to launch 4 satellites on board India''s PSLV-C40
अमेरिका की एकीकृत एरोस्पेस और आंकड़ा विश्लेषण कंपनी प्लानेट लैब्स इंक अपने डव उपग्रहों का प्रक्षेपण भारत के पीएसएलवी-सी40 प्रक्षेपण यान से करेगी।

हैदराबाद। अमेरिका की एकीकृत एरोस्पेस और आंकड़ा विश्लेषण कंपनी प्लानेट लैब्स इंक अपने डव उपग्रहों का प्रक्षेपण भारत के पीएसएलवी-सी40 प्रक्षेपण यान से करेगी। यह प्रक्षेपण जनवरी में किया जाने वाला है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के इस मिशन में मुख्य रुप से भेजा जाने वाला उपग्रहण कार्टोसेट-2 श्रृंखला का एक उपग्रह है। इसके साथ प्लानेट लैब्स के चार उपग्रह भी छोड़े जाने हैं। इस साल फरवरी में प्लानेट के 88 डव उपग्रहों को पीएसएलवी-सी37 के माध्यम से छोड़ा गया था। उस प्रक्षेपण में इसरो ने एक साथ 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण कर एक नया रिकार्ड बनाया।

प्लानेट ने एक बयान में कहा कि पीएसएलवी से छोड़े जाने वाले उसके ये चार डव उपग्रह नयी नयी तकनीकों का प्रदर्शन करने वाले उपग्रह हैं जो कई प्रकार की उपग्रह उप-प्रणालियों को बेहतर बनाने के लिए विकसित की गयी हैं। इनमें कैमरा तकनीक, ताप नियंत्रण, ऊंचाई निर्धारण और नियंत्रण प्रणाली शामिल हैं। प्लानेट लैब्स 2010 से काम कर रही है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़