किसानों को संकट में डालने के बाद PM ने शुरू की ‘कैश फॉर वोट’ योजना: चिदंबरम

pm-launches-cash-for-vote-scheme-after-putting-farmers-in-crisis-says-chidambaram
[email protected] । Feb 25 2019 1:30PM

रियल स्टेट क्षेत्र में जीएसटी दर में कटौती को लेकर पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी दावा किया, ‘‘निर्माण क्षेत्र के लिए जीएसटी दरों में कटौती....।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के किसानों को भयंकर संकट में डालने के बाद अब ‘कैश फौर वोट’ योजना शुरू की गई है।

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा इस सच्चाई में जी रही है कि हताशा के समय हताशा भरे कदम उठाने की भी जरूरत होती है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री ने  कैश फॉर वोट  योजना शुरू की है। किसानों को कर्ज और भयंकर संकट में डालने के बाद भाजपा उन्हें 17 रुपये प्रति दिन, प्रति परिवार की मामूली रकम के सहारे दिलासा देने की कोशिश कर रही है।’’

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले के बाद डरे इमरान ने PM मोदी से कहा, शांति का एक मौका दें

रियल स्टेट क्षेत्र में जीएसटी दर में कटौती को लेकर पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी दावा किया, ‘‘निर्माण क्षेत्र के लिए जीएसटी दरों में कटौती....। यह ज्ञान तब कहां था जब हमने सरकार से कहा था कि कई और उच्च दरों के जरिये वे जीएसटी का मजाक बना रहे हैं?’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़