Global Leader Approval Ratings: दुनियाभर में छाए प्रधानमंत्री मोदी, लोकप्रियता के मामले में इन दिग्गजों को पछाड़ा

Modi as most popular global leader
ANI
नेहा मेहता । May 20 2023 2:51PM

सर्वे कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लोकप्रियता रेटिंग में 100 फीसदी लोगों में से 78 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पहली पसंद माना है, वहीं 17 फीसदी लोगों ने उनके नाम को नामंजूर किया है और 4 फीसदी लोगों ने उनके बारे में कोई राय नहीं दी है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर बजा दुनियाभर में डंका। ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के सर्वे के अनुसार पीएम मोदी दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गये। रेटिंग फर्म द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री कुछ एक नहीं बल्कि 78 फीसदी लोगों की पहली पसंद बने हैं। दुनियाभर के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ते हुए पीएम मोदी दुनियाभर में इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

यह सर्वे अमेरिका की कंसल्टिंग फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' ने किया है और जारी रेटिंग 22-28 मार्च, 2023 के दौरान एकत्र किए गए डेटा पर आधारित है। फर्म के अनुसार करीब 76 फीसदी लोगों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं। फर्म का यह कहना है कि सिर्फ अमेरिका में इसके लिए 45,000 लोगों से बात की गई और वहीं इस रेटिंग सर्वे के लिए दुनियाभर में औसतन 500-5000 लोगों के बीच सर्वेक्षण कराया गया था, जिसके बाद ही इस सर्वेक्षण के आधार पर यह लोकप्रियता रेटिंग निकाली गई। इस सभी सर्वेक्षणों में सिर्फ वयस्‍क लोगों को ही जोड़ा गया और इसे  ऑनलाइन तरीके से कराया गया। साथ ही भारत में इस सर्वेक्षण के लिए खासतौर पर शिक्षित लोगों शामिल किया गया।

सर्वे कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लोकप्रियता रेटिंग में 100 फीसदी लोगों में से 78 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पहली पसंद माना है, वहीं 17 फीसदी लोगों ने उनके नाम को नामंजूर किया है और 4 फीसदी लोगों ने उनके बारे में कोई राय नहीं दी है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे स्थान पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्रादोर हैं जिन्हें 61 प्रतिशत रेटिंग मिली है। ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज 55 फीसदी रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहे और साथ ही चौथे स्थान पर 49 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और पांचवे स्थान पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने अपनी जगह बनाई। इस ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन छठे स्थान पर और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सातवें स्थान पर रहे। इसके साथ ही लोकप्रियता के मामले में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दसवें नंबर पर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ग्यारहवें स्थान पर रहे हैं।

ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ने इस सर्वे के लिए 22 वैश्विक नेताओं का सर्वेक्षण किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत विश्व के कई बड़े नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। कंसल्टिंग फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' ने इस सर्वे में जर्मनी, भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, और संयुक्त राज्य अमेरिका के नेताओं को इसमें शामिल किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़