International Earth Day पर PM मोदी का आह्वान, स्वच्छ, स्वस्थ तथा समृद्ध पृथ्वी बनाने का लें संकल्प

earth day

पीएम मोदी ने कहा कि चलिए एक स्वच्छ, स्वस्थ तथा और अधिक समृद्ध ग्रह बनाने की ओर काम करने का संकल्प लें। मोदी ने कहा, ‘‘कोविड-19 को हराने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे सभी लोगों का आभार।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पृथ्वी को स्वच्छ, स्वस्थ तथा और समृद्ध बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प लेने के लिए कहा। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर हम सभी हमारी देखभाल और करुणा के लिए अपने ग्रह का आभार व्यक्त करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: क्या राहुल चाहते हैं कि केवल अमीर ही सैनेटाइजर का इस्तेमाल करे, गरीब नहीं: पासवान

उन्होंने कहा कि चलिए एक स्वच्छ, स्वस्थ तथा और अधिक समृद्ध ग्रह बनाने की ओर काम करने का संकल्प लें। मोदी ने कहा, ‘‘कोविड-19 को हराने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे सभी लोगों का आभार।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़