प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर धामी को दी बधाई

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी को बुधवार को बधाई दी और विश्वास जताया कि उनकी सरकार जनआकांक्षाओं के अनुरूप विकास का नया प्रतिमान स्थापित करेगी। पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी को बुधवार को बधाई दी और विश्वास जताया कि उनकी सरकार जनआकांक्षाओं के अनुरूप विकास का नया प्रतिमान स्थापित करेगी। पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ​गुरमीत सिंह ने धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इसे भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर आयकर विभाग की रेड, कर चोरी के लगे आरोप

प्रधानमंत्री मोदी भी इस शपथ ग्रहण के साक्षी बने। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी को ढेरों बधाई। बीते 5 वर्षों में देवभूमि ने हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है। मुझे विश्वास है कि आप और आपके सभी मंत्री उसे और गति प्रदान करेंगे, जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास का एक नया प्रतिमान स्थापित करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़