PM Modi ने Karnataka में किया बड़ा रोड शो

Karnataka
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अपनी चलती कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े होकर मोदी ने सड़कों के किनारे और आस-पास की इमारतों पर जमा भीड़ का अभिवादन किया। इस दौरान लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते नजर आए। प्रधानमंत्री कई विकास पहलों की आधारशिला व कई अन्य के लोकार्पण के लिये शहर में थे।

कर्नाटक विधानसभा के आसन्न चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां एक बड़ा रोड शो किया। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिये बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। अपनी चलती कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े होकर मोदी ने सड़कों के किनारे और आस-पास की इमारतों पर जमा भीड़ का अभिवादन किया। इस दौरान लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते नजर आए। प्रधानमंत्री कई विकास पहलों की आधारशिला व कई अन्य के लोकार्पण के लिये शहर में थे। इनमें ‘पीएम-किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की 13वीं किस्त जारी करना शामिल है।

केंद्र द्वारा 2019 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, देश के सभी किसान परिवारों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। मालिनी सिटी (मंचीय कार्यक्रम स्थल) तक के लगभग साढ़े दस किलोमीटर लंबे रोड शो मार्ग को भगवा रंग, भाजपा के झंडों, पोस्टर व बैनर से सजाया गया था। उनके काफिले के गुजरने के दौरान कई जगहों पर लोगों ने उन पर पुष्पवर्षा भी की। साड़ी और भगवा पेटा (पारंपरिक साफा) में 10,000 से अधिक महिलाओं ने मोदी का ‘पूर्णकुंभ’ (औपचारिक) स्वागत किया।

इसके साथ ही रोड शो के दौरान कई जगह सड़क के किनारे बनाए गए मंचों से कलाकारों ने देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति व परंपराओं तथा ऐतिहासिक विभूतियों पर आधारित प्रस्तुति दी। भाजपा शासित कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होना है। कर्नाटक में 27 विधानसभा क्षेत्रों (अनेकल सहित 28) के साथ बेंगलुरु शहरी सबसे बड़ा जिला है। इसके बाद महाराष्ट्र की सीमा से लगा बेलगावी 18 सीट के साथ राज्य का दूसरा सबसे बड़ा जिला है। भाजपा ने 2018 में बेलगावी में 13 सीट जीती थीं और राज्य में 105 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़