भाजपा की 4 राज्यों में हुई ऐतिहासिक जीत के बाद PM मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद

Heeraben Modi
प्रतिरूप फोटो

कोरोना महामारी की वजह से प्रधानमंत्री मोदी 2 साल से अपनी मां हीराबेन मोदी ने मुलाकात नहीं कर पाए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार साल 2019 में मां से मुलाकात की थी। जिसके बाद एक बार फिर से मां से मिलने के लिए गांधीनगर पहुंचे।

गांधीनगर। पांच में से चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर जाकर अपनी मां का आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से प्रधानमंत्री मोदी 2 साल से अपनी मां हीराबेन मोदी ने मुलाकात नहीं कर पाए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार साल 2019 में मां से मुलाकात की थी। जिसके बाद एक बार फिर से मां से मिलने के लिए गांधीनगर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: चार राज्यों में बीजेपी की जीत पर बोले हिमंता बिस्वा शर्मा, कांग्रेस एक क्षेत्रीय पार्टी तक सीमित रह गई 

PM मोदी ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आने के मद्देनजर पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की एक बैठक को संबोधित किया और उनसे लोगों से करीबी संपर्क बनाए रखने को कहा।

4 राज्यों में मिली ऐतिहासिक जीत

भाजपा ने राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अपनी सत्ता बरकरार रखी, जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने तीन चौथाई बहुमत के साथ पंजाब में प्रचंड जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की बदौलत नया इतिहास रचते हुए करीब तीन दशकों बाद उत्तर प्रदेश में निवर्तमान सरकार की सत्ता में वापसी हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़