प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की

President Murmu
ANI

राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’’ यह मुलाकात मोदी के जापान और चीन की यात्रा से लौटने के कुछ दिन बाद हुई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा की।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’’ यह मुलाकात मोदी के जापान और चीन की यात्रा से लौटने के कुछ दिन बाद हुई है।

मोदी ने 31 अगस्त से एक सितंबर, 2025 तक चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं बैठक में हिस्सा लिया था। शिखर सम्मेलन में एससीओ विकास रणनीति, वैश्विक शासन में सुधार, आतंकवाद-निरोध, शांति और सुरक्षा, आर्थिक और वित्तीय सहयोग तथा सतत विकास पर चर्चा हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़