‘नागरिक देवो भव:, हमारा मंत्र’, अरुणाचल में बोले पीएम मोदी, जिन्हें कांग्रेस ने नहीं पूछा, उन्हें पूजता हूं

PM Modi
X @BJP4India
अंकित सिंह । Sep 22 2025 12:27PM

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, तब मैंने कांग्रेस की सोच से देश को मुक्ति दिलाने की ठान ली। हमारी प्रेरणा किसी राज्य में वोटों और सीटों की संख्या नहीं, Nation First की भावना है।​ हमारा एक ही मंत्र है, 'नागरिक देवो भव:'।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ईटानगर में भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने 5100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अरुणाचल की मेरी यात्रा विशेष बन गई है। नवरात्रि के पहले दिन, मुझे इतने खूबसूरत पहाड़ देखने को मिले... आज अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू हो गए हैं। GST बचत उत्सव शुरू हो गया है। अरुणाचल को बिजली, स्वास्थ्य, पर्यटन और कई अन्य क्षेत्रों की परियोजनाएँ दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें: GST सुधार से मिली आम आदमी को बड़ी राहत, भाजपा बोली- घर-घर खुशियाँ लाया पीएम मोदी का तोहफा

नरेंद्र मोदी ने कहा कि अरुणाचल की यह भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति के उफान की भी धरती है। जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है। यहां का हर व्यक्ति शौर्य और शांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज देश में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हुए हैं। GST बचत उत्सव की शुरुआत हुई है। त्योहारों के इस मौसम में जनता जनार्दन को यह डबल बोनस मिला है। उन्होंने कहा कि हमारे अरुणाचल प्रदेश में वैसे तो सूर्य की किरण सबसे पहले आती हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यहां विकास की किरण आते-आते कई दशक लग गए।

मोदी ने कहा कि मैं 2014 से पहले भी यहां कई बार आया हूं, आपके बीच रहा हूं। अरुणाचल को प्रकृति ने इतना कुछ दिया है, ये धरती, यहां के परिश्रमी लोग, यहां का सामर्थ्य, यहां इतना कुछ है। लेकिन जो लोग दिल्ली में बैठकर देश चला रहे थे, उन्होंने अरुणाचल को हमेशा नजरअंदाज किया। विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसे लोग सोचते थे, यहां इतने कम लोग हैं, लोकसभा की सिर्फ दो ही सीटें हैं, तो क्यों अरुणाचल पर ध्यान दिया जाए। कांग्रेस की सोच से अरुणाचल को, पूरे नॉर्थ ईस्ट को बहुत नुकसान हुआ। हमारा पूरा नॉर्थ ईस्ट विकास में पीछे छूट गया।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, तब मैंने कांग्रेस की सोच से देश को मुक्ति दिलाने की ठान ली। हमारी प्रेरणा किसी राज्य में वोटों और सीटों की संख्या नहीं, Nation First की भावना है।​ हमारा एक ही मंत्र है, 'नागरिक देवो भव:'। उन्होंने कहा कि देश में जो टैक्स इकट्ठा होता है, उसका एक हिस्सा राज्यों को मिलता है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल प्रदेश को 10 साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे। जबकि भाजपा सरकार के 10 वर्षों में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान, कोई भी मंत्री पूर्वोत्तर का दौरा मुश्किल से ही करता था, और वो भी हर 2-3 महीने में एक बार। हमारी सरकार के दौरान, केंद्रीय मंत्री 800 से ज़्यादा बार पूर्वोत्तर का दौरा कर चुके हैं... जब हमारे मंत्री आते हैं, तो वे दूर-दराज के ज़िलों और गाँवों तक जाने की कोशिश करते हैं... प्रधानमंत्री के तौर पर, मैं 70 से ज़्यादा बार पूर्वोत्तर आ चुका हूँ... नॉर्थ ईस्ट मुझे दिल से पसंद है, और इसलिए हमने दिल की दूरी मिटाई है और दिल्ली को आपके पास लेकर आए हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या तिरुपति मंदिर में हुई सबसे बड़ी लूट? भाजपा ने YSRCP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मोदी ने कहा कि हम आठ पूर्वोत्तर राज्यों की पूजा 'अष्टलक्ष्मी' के रूप में करते हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें कांग्रेस ने नहीं पूछा, उन्हें पूजता हूं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुश्किल काम को कांग्रेस हाथ नहीं लगाती। कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ ही नहीं लगाती। कांग्रेस की इस आदत से नॉर्थ ईस्ट को बहुत नुकसान हुआ। जहां विकास कार्य करना चुनौती होता था, उसे कांग्रेस पिछड़ा घोषित कर भूल जाती थी। जो सीमा से सटे गांव थे, उन्हें लास्ट विलेज कहकर पल्ला झाड़ लेती थी। यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों का पलायन होता गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़