Karnataka में बोले PM मोदी, Congress राज में 'एअर इंडिया' की पहचान घोटालों के लिए होती थी

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Feb 27 2023 1:19PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में कर्नाटका का विकास अभिवृद्धि के रथ पर चल चुका है। ये अभिवृद्दि रथ प्रगति पथ पर दौड़ रहा है। ये प्रगति रथ रेलवे, रोडवेज, डिजिटल कनेक्टिविटी का है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवमोग्गा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज शिवमोग्गा को अपना एयरपोर्ट मिला है, जिसकी लंबे समय से  मांग थी वो आज पूरी हुई है। शिवमोग्गा एयरपोर्ट बहुत ही भव्य बना है और ये बहुत सुंदर है। ये सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है ये इस क्षेत्र के लोगों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है। आज कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा जी का जन्मदिन है मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया है।

इसे भी पढ़ें: चुनावी राज्य कर्नाटक में विकास परियोजनाओं की सौगात, शिवमोगा में एयरपोर्ट, बेलगावी में करोड़ों की योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में कर्नाटका का विकास अभिवृद्धि के रथ पर चल चुका है। ये अभिवृद्दि रथ प्रगति पथ पर दौड़ रहा है। ये प्रगति रथ रेलवे, रोडवेज, डिजिटल कनेक्टिविटी का है। पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों के आसपास तक ही सीमित रहती थी लेकिन डबल इंजन सरकार इस विकास को कर्नाटक के गांवों तक, टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रही है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के राज में 'एअर इंडिया' की पहचान घोटालों के लिए होती थी, घाटे वाले बिजनेस मॉडल के रूप में होती थी लेकिन आज 'एअर इंडिया' भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में नई ऊंचाई, नई उड़ान भर रहा है। आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़