भारत फ्रांस गठजोड़ शांति, स्थिरता स्थापित करने की ताकत है: मोदी

PM Modi says India-France partnership a force for peace, stability

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत फ्रांस सामरिक गठजोड़ केवल द्विपक्षीय संबंधों तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर शांति एवं स्थिरता स्थापित करने वाली ताकत है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत फ्रांस सामरिक गठजोड़ केवल द्विपक्षीय संबंधों तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर शांति एवं स्थिरता स्थापित करने वाली ताकत है। मोदी ने कहा कि वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुल मैक्रो का भारत में जल्द स्वागत करने को आशान्वित हैं।

प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी उस समय की जब फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां यीब्स ला दारियां ने उनसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भारत और फ्रांस के संबंधों को मजबूत बनाने में उनकी वर्तमान और पूर्व में रक्षा मंत्री के रूप में भूमिका की सराहना की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़