Lok Sabha Election: UP में 31 मार्च से अभियान की शुरूआत करेंगे PM Modi, मेरठ में होगी बड़ी रैली, जयंत भी होंगे शामिल

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Mar 27 2024 1:55PM

अब तक, भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कुल 402 उम्मीदवारों की घोषणा की है, और उसने कम से कम 100 मौजूदा सांसदों को सूची से बाहर कर दिया है। 2 मार्च को बीजेपी की ओर से जारी की गई पहली सूची के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 31 मार्च को उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा के लोकसभा अभियान की शुरुआत करेंगे। रैली के दौरान वह राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मंच साझा करेंगे। रालोद हाल ही में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में शामिल हुई है। भाजपा ने लोकप्रिय टीवी श्रृंखला रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को मेरठ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। गोविल ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का स्थान लिया है जो 2004 से मेरठ सीट पर काबिज हैं।

इसे भी पढ़ें: BJP का कांग्रेस पर बड़ा वार, सुधांशु त्रिवेदी बोले- मोहब्बत की दुकान नफरत फैलाने के कारोबार में है

अब तक, भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कुल 402 उम्मीदवारों की घोषणा की है, और उसने कम से कम 100 मौजूदा सांसदों को सूची से बाहर कर दिया है। 2 मार्च को बीजेपी की ओर से जारी की गई पहली सूची के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। 2019 में, उन्होंने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को हराया और 2014 के चुनावों में, उन्होंने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीट जीती। पार्टी ने अब तक पहली सूची में 33, दूसरी में 30 और पांचवीं सूची में 37 मौजूदा सांसदों को बाहर कर दिया है।

जिन बड़े नामों को टिकट नहीं मिला उनमें वरुण गांधी, प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ी, दर्शना जरदोश, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रताप सिम्हा, वीके सिंह, अनंत हेगड़े, अश्विनी चौबे, हर्ष वर्धन और गौतम गंभीर शामिल हैं। माना जा रहा है कि 27 तारीख से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है। पश्चिमी क्षेत्र में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम तीन सफाई हो सकती हैं तो वहीं योगी आदित्यनाथ भी अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। 27 मार्च से योगी आदित्यनाथ चुनावी दंगल में उतरेंगे। वह 27 से 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलनों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसकी शुरूआत भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से होनी है।

इसे भी पढ़ें: खराब मौसम, चुनावी कार्यक्रम फिर भी वादा किया पूरा, भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा- ये मोदी की गारंटी ही तो है

27 को ही योगी आदित्यनाथ मेरठ और गाजियाबाद में भी चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। 28 मार्च को बिजनोर, मुरादाबाद और अमरोहा में प्रस्तावित सम्मेलन है। 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के लिए निर्धारित सम्मेलनों और उसके बाद 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर में सम्मेलनों के साथ गति जारी है। 31 मार्च को अभियान के शुरुआती चरण की परिणति होगी, जिसमें बरेली, रामपुर और पीलीभीत के लिए सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़