NDA की बैठक पर PM Modi का ट्वीट, हमारा गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है, हमें देश की प्रगति को आगे बढ़ाना है

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Jul 18 2023 5:06PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर अपनी खुशी व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे सहयोगी इकट्ठा हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए ने हमेशा देश की प्रगति के लिए काम किया है।

26 विपक्षी दलों की एकता बैठक के बाद दिल्ली में एनडीए भी अपनी ताकत दिखा रहा है। एनडीए की 38 दलों की आज दिल्ली में बड़ी बैठक हो रही है। अब से कुछ देर में यह बैठक शुरू होगी। बैठक को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेता पहुंचने लगे हैं। इन सब के बीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर अपनी खुशी व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे सहयोगी इकट्ठा हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए ने हमेशा देश की प्रगति के लिए काम किया है। 

इसे भी पढ़ें: 'लड़ाई INDIA और PM Modi के बीच', विपक्षी बैठक के बाद राहुल गांधी बोले- देश की आवाज को दबाया और कुचला जा रहा

PM Modi का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान सहयोगी आज दिल्ली में राजग की बैठक में भाग लेंगे। हमारा गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना चाहता है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के मुताबिक राजग की बैठक में 38 दलों ने शामिल होने की पुष्टि की है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह राजग की इस स्तर की पहली बैठक होगी। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विपक्षी दलों ने आज ही बेंगलुरू में अपनी दूसरी बैठक की और अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ रखा है। 

इसे भी पढ़ें: INDIA होगा विपक्षी गठबंधन का नाम, खड़गे बोले- लोकतंत्र और देश को बचाने की हुई चर्चा, महाराष्ट्र में होगी अगली बैठक

प्रधानमंत्री का विपक्ष पर निशाना

मोदी ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार को वापस लाने का मन बना चुके हैं इसलिए ‘देश की बदहाली’ के लिए जिम्मेदार लोग एक बार फिर ‘अपनी दुकान’ खोलकर बैठ गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र का अर्थ लोगों का, लोगों द्वारा, लोगों के लिए है लेकिन इन परिवारवादी पार्टियों का एक ही मंत्र है और वह है परिवार का, परिवार द्वारा, परिवार के लिए।’ उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियों के लिए, उनका परिवार सबसे पहले है और राष्ट्र कुछ भी नहीं है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़