प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को असम का दौरा करेंगे, शांति व विकास रेली को करेंगे संबोधित

PM Modi
अंकित सिंह । Apr 26 2022 8:24PM

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज भी जाएंगे और वहां नवनिर्मित डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल के अलावा छह अन्य कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को असम का दौरा करेंगे और वहां के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘‘शांति, सद्भाव और विकास’’ रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही वह शिक्षा क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज भी जाएंगे और वहां नवनिर्मित डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल के अलावा छह अन्य कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। बयान में बताया गया कि असम सरकार और टाटा ट्रस्ट्स के संयुक्त उपक्रम ‘‘असम कैंसर केयर फाउंडेशन’’ द्वारा राज्य में कुल 17 किफायती कैंसर अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में उसे 10 ऐसे अस्पताल बनाने हैं। इनमें से सात का निर्माण हो चुका है और तीन निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। दूसरे चरण में सात नए कैंसर अस्पताल बनाए जाने हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान 2950 से अधिक अमृत सरोवर परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। इन सरोवरों को राज्य सरकार 1150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़