नोएडा में पुलिस ने अलग अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया

Police arrested

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने हरौला गांव में रहने वाली एक किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने हरौला गांव में रहने वाली एक किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सेक्टर 20के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि हरौला गांव में रहने वाली एक किशोरी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले नूर आलम नामक युवक ने 12 मार्च को कथित रूप से बलात्कार किया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट 18 मार्च को पीड़िता के परिजनों ने थाना सेक्टर 20 में दर्ज कराया था।

इसे भी पढ़ें: घर तक राशन पहुंचाने की योजना का कोई नाम नहीं होगा : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बीती रात आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच पुलिस आयुक्त के कार्यालय से से मिली जानकारी में कहा गया है कि बीटा-2 थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरे को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन तथा अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने शनिवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर एक शातिर बदमाश को देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान हुकुमचंद शर्मा नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना फेस-3 पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए छहमोबाइल फोन, चाकू तथा लूट में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि फेस-3 पुलिस ने ही शुक्रवार की रात राम प्रकाश नामक एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर, उसके पास से चोरी के चार दोपहिया वाहन बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने एनसीआर में वाहन चोरी की दर्जनों वारदात करनी स्वीकार की है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंद्र ने बताया कि नोएडा में सब्जी खरीदने गए एक इंजीनियर से 14 मार्च को अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी कार की लूट के मामले में, पुलिस ने आज एक बदमाश का स्केच जारी कर उसके बारे में जानकारी देने वालों को उचित इनाम देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: अशोक विश्वविद्यालय के संस्थापकों ने अपनी आत्मा से ‘समझौता’ किया : रघुराम राजन

पुलिस ने बताया कि इस बीच, थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर 76 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला की सोशल मीडिया पर उनके नाम से नकली प्रोफाइल बनाकर महिला की अश्लील फोटो डालने का मामला सामने आया है और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-49थाना क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा कल से लापता है और उसके परिजनों ने मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र से लापता युवक का शव थाना जारचा क्षेत्र के एक नहर में शुक्रवार शाम मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहान दानिश (30) के रूप में की गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़