पुलिस दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया

Police force killed two Maoists in encounter
[email protected] । Sep 18 2017 12:42PM

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीआरजी के दल को क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब रसतोंग गांव के जंगल में था तब नक्सलियोंने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसतोंग गांव के जंगल में डीआरजी के दल ने बीती रात मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीआरजी के दल को क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब रसतोंग गांव के जंगल में था तब नक्सलियोंने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके ​बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली। 

 

वहां से दो वर्दीधारी नक्सलियों का शव, एक 12 बोर बंदूक, एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, कार्डोस वायर, बैटरी, सोलर प्लेट और नक्सली सामाग्री बरामदकिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, उनके गोलापल्ली लोकल आर्गेनाइजेशन स्क्वाड के सदस्य होनेकी संभावना है। उन्होंने बताया कि पुलिस दल लगातार क्षेत्र में गस्त में है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़