इंदौर में पुलिस ने युवक को मारी लात, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Indore policeman viral video
सुयश भट्ट । Nov 22 2021 5:07PM

एएसआई एचजी पांडेय ने बाइकर को रोका और बाइक से संबंधित कागजात दिखाने को कहा। उन्होंने बाइक सवार से जुर्माना भरने को भी कहा क्योंकि बाइक पर तीन लोग सवार थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक युवक को लात-घूंसों से पीटते हुए एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार दोपहर इंदौर के महारानी रोड पर हुई जब युवक दो अन्य के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था।

इसे भी पढ़ें:हवा में नहीं पैर जमीन पर रखने की जरुरत...पहली सीरीज जीतने के बाद आया राहुल द्रविड़ का बयान 

दरअसल एएसआई एचजी पांडेय ने बाइकर को रोका और बाइक से संबंधित कागजात दिखाने को कहा। उन्होंने बाइक सवार से जुर्माना भरने को भी कहा क्योंकि बाइक पर तीन लोग सवार थे। इसी बात को लेकर सिपाही और युवक के बीच कहासुनी हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में युवक पुलिसकर्मी से बहस करता दिख रहा है।

इसके बाद सिपाही ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही ने पहले युवक को लात मारी और फिर थप्पड़ मारने लगा। सूचना मिलते ही डायल-100 की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले आई। हालांकि युवा को रिहा कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:MP के बुरहानपुर जिले में शराबी डॉक्टर की पिटाई, एंबुलेंस से बाइक सवार को मारी टक्कर 

युवक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एएसआई 500 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। इंदौर के श्याम नगर निवासी रामेश्वर यादव के रूप में पहचाने जाने वाले युवक ने कहा जब मैंने भुगतान करने से इनकार कर दिया, तो उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया।

सेंट्रल कोतवाली थाने के प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि दस्तावेज मांगने पर युवक सिपाही के साथ बदसलूकी कर रहा था। अभी तक युवक की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अगर वह शिकायत दर्ज करता है, तो पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़