तेलंगाना में पुलिस उप निरीक्षक ने की आत्महत्या

[email protected] । Aug 17 2016 2:56PM

तेलंगाना के मेडक जिले में देर रात एक पुलिस उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

संगारेड्डी। तेलंगाना के मेडक जिले में देर रात एक पुलिस उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना के कारण उन्होंने आत्महत्या की। टोगुट्टा पुलिस थाना के सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि कुकनूरपल्ली पुलिस थाना में उप निरीक्षक के पद पर तैनात रामकृष्ण रेड्डी जब अपने घर में अकेले थे तभी देर रात करीब डेढ़ बजे उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपने माथे पर गोली मार ली।

गोली चलने की आवाज सुनकर तुरंत अन्य पुलिसकर्मी उनके क्वार्टर पहुंचे, जहां उन्होंने रेड्डी को मृत पाया। शव को बाद में गजवेल स्थित एक अस्पताल भेजा गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना के कारण ही उन्होंने आत्महत्या की। उन्होंने यह भी दावा किया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या के कारणों का उल्लेख किया है। बहरहाल, घटना स्थल पर किसी सुसाइड नोट के मिलने के बारे में पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। मेडक जिला के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर रेड्डी ने गजवेल अस्पताल का दौरा किया। आत्महत्या के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस अलग अलग दृष्टिकोण से जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़