ठाणे में दो ट्रकों की टक्कर में एक पुलिसकर्मी घायल, दो घंटे तक यातायात प्रभावित

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

तड़वी ने बताया कि उन्हें घोड़बंदर रोड स्थित टाइटन अस्पताल ले जाया गया। हादसे के कारण सड़क पर तेल फैल गया जिसके सफाई कार्य के कारण दो घंटे तक यातायात बेहद धीमा रहा।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार सुबह व्यस्त घोड़बंदर रोड पर दो कंटेनर ट्रकों की टक्कर में 36 वर्षीय एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हादसे से इस व्यस्त मार्ग पर दो घंटे तक यातायात प्रभावित हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि यह हादसा गायमुख घाट के पास हुआ, जब एक कंटेनर ट्रक डिवाइडर लांघकर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टकरा गया।

तड़वी ने कहा, दुर्घटना में दोनों भारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क की दोनों लेन अवरुद्ध हो गईं। उन्होंने बताया कि कासरवडावली यातायात इकाई के कर्मी संजीव घटना के दौरान एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए।

तड़वी ने बताया कि उन्हें घोड़बंदर रोड स्थित टाइटन अस्पताल ले जाया गया। हादसे के कारण सड़क पर तेल फैल गया जिसके सफाई कार्य के कारण दो घंटे तक यातायात बेहद धीमा रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़