पेरियार के खिलाफ भाजपा के ट्वीट पर राजनीतिक दलों ने नाराजगी जताई

political-parties-resent-bjp-tweet-against-periyar
[email protected] । Dec 24 2019 7:58PM

तमिलनाडु के सहकारी मंत्री सेल्लूर के राजू ने कहा, ‘‘पेरियार जैसे नेताओं के बारे में जो कुछ भी गलत बोला जाता है, वह निंदनीय है।’’तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने कहा कि भाजपा को इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या इस तरह का ट्वीट किया जाना चाहिए, जिसे बाद में हटाना पड़े।

चेन्नई। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के समाज सुधारक दिवंगत ई वी आर पेरियार की 47वीं पुण्यतिथि पर उनके खिलाफ मंगलवार को किये गये विवादास्पद ट्वीट से उनके सहयोगियों अन्नाद्रमुक और पीएमके समेत राजनीतिक पार्टियों ने नाराजगी जाहिर की। द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन और एमडीएमके संस्थापक वाइको ने आपत्तिजनक ट्वीट के लिए भगवा पार्टी पर निशाना साधा। हालांकि बाद में इस ट्वीट को राज्य भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हटा लिया गया था।

इसे भी पढ़ें: CAA के खिलाफ DMK की मेगा रैली, द्रमुक की रैली का वीडियो बनाएंगी पुलिस

तमिलनाडु के सहकारी मंत्री सेल्लूर के राजू ने कहा, ‘‘पेरियार जैसे नेताओं के बारे में जो कुछ भी गलत बोला जाता है, वह निंदनीय है।’’तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने कहा कि भाजपा को इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या इस तरह का ट्वीट किया जाना चाहिए, जिसे बाद में हटाना पड़े। राजग के घटक दल पीएमके ने भी सहयोगी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पेरियार की पुण्यतिथि पर भगवा पार्टी की राज्य इकाई द्वारा किया गया ट्वीट ‘‘घिनौना’’ है। पीएमके संस्थापक एस रामदास ने ट्विटर पर कहा, ‘‘यह काफी निंदनीय है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़