रिमांड में भेजे जाने पर बोले शिवकुमार, राजनीतिक प्रतिशोध कानून से ज्यादा ताकतवर बन गया

political-vendetta-stronger-than-law-says-dk-shivakumar
[email protected] । Sep 5 2019 9:49AM

शिवकुमार के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके आसपास पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं।

नयी दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि देश में राजनीतिक प्रतिशोध कानून से ज्यादा ताकतवर बन गया है। शिवकुमार धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। शिवकुमार के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके आसपास पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं, देश में राजनीतिक प्रतिशोध कानून से ज्यादा ताकतवर बन गया है। 

इसे भी पढ़ें: 13 सितंबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन मामले में गिरफ्तार शिवकुमार को 13 सितंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने शिवकुमार से पूछताछ के लिये 14 दिन की हिरासत मांगी थी जिसके बाद विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने यह आदेश पारित किया। ईडी ने दावा किया कि शिवकुमार ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया, वह जांच से बचते रहे और महत्त्वपूर्ण पद पर रहने के दौरान उनकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़