Bihar Violence: तेजस्वी ने बताया साजिश, शाहनवाज बोले- दंगाइयों को उल्टा टांगने पर नीतीश और DY CM को एतराज क्यों

shahnawaz tejashwi
ANI
अंकित सिंह । Apr 5 2023 4:33PM

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई, दो जगहों पर हिंसा हुई। उन्होंने कहा कि सरकार इसे लेकर गंभीर है और दंगा करने वालों को पकड़ा जा रहा है..कुछ लोग गुजरात से आकर यहां किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें जहां जाना है वहीं दंगा हो रहा है।

रामनवमी पर बिहार में हुई हिंसा को लेकर राजनीति जमकर हो रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर है। इन सब के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हिंसा को पूरी तरह से साजिश बताया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में दंगे भड़काने की यह पूरी तरह से सुनियोजित साजिश है। मैं सीएम नीतीश कुमार और डीजीपी से मिला और उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए कि जो लोग इसमें शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार को टारगेट किया जा रहा है, पहले बिहार को तमिलनाडू से लड़ाने का प्रयास किया गया, उसमें असफल होने पर दंगे कराए गए। 

इसे भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को जारी की एडवाइजरी, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई, दो जगहों पर हिंसा हुई। उन्होंने कहा कि सरकार इसे लेकर गंभीर है और दंगा करने वालों को पकड़ा जा रहा है..कुछ लोग गुजरात से आकर यहां किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें जहां जाना है वहीं दंगा हो रहा है। वहीं, भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में जो हुआ वो जिसकी सरकार है वही न जिम्मेदार होगा। जब शासन अच्छा होता है तब आप श्रेय लेते हैं और जब शासन खराब होता है तब बीजेपी को श्रेय देते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस दंगाइयों को पकड़ नहीं पाई और बाद में पुलिस सद्भावना मार्च निकाल रही है। जब तक दंगाइयों को उल्टा नहीं टांगेंगे तब तक दंगाइयों के मन में डर पैदा नहीं होगा। दंगा का कोई धर्म नहीं होता है। 

इसे भी पढ़ें: रामनवमी जुलूस में रिवॉल्वर लहराते सुमित की तस्वीर हुई थी वायरल, मां बोली- TMC का झंडा लगाया करता था, बीजेपी ने किया पलटवार

भाजपा नेता ने आगे कहा कि दंगाइयों को उल्टा टांगने पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को एतराज क्यों है? क्या दंगाइयों पर फूल बरसाना चाहिए? आपको बता दें कि नवादा में अपनी रैली के दौरान अमित शाह ने कहा था कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से सत्ता में लाएं, और 2025 में विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने में मदद करें। सारे दंगाइयों को उल्टा लटका कर सीधा कर दिया जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़