विश्वविद्यालय परीक्षा में पूछे गए सवाल पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- सदन में उठेगा मुद्दा

Bhoj university
सुयश भट्ट । Jul 12 2021 1:54PM

भोज विश्वविद्यालय के प्रश्न पत्र में ऐसा सवाल पूछा गया है जिससे एक बार फिर से प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है। पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा में नेपाल, भूटान और पाकिस्तान के संविधान की विशेषताएं पूछी गई। जिसे लेकर कांग्रेस भड़क गई और शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

भोपाल। राजधानी भोपाल के भोज विश्वविद्यालय के प्रश्न पत्र में ऐसा सवाल पूछा गया है जिससे एक बार फिर से प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग भी की है।

इसे भी पढ़ें:कोर्ट के फर्जी आदेश बनवा कर मध्य प्रदेश के IAS ने लिया प्रमोशन 

बता दें कि भोज विश्वविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा में नेपाल, भूटान और पाकिस्तान के संविधान की विशेषताएं पूछी गई। जिसे लेकर  कांग्रेस भड़क गई और शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से माफी मांगने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री समित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर छोड़ी गई वाटर कैनन, कर रहे थे विरोध प्रदर्शन 

वहीं कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के संविधान की विशेषताएं पढ़ाना चाहते हैं। शिवराज स्पष्ट करें कि पाकिस्तान से इतना प्रेम क्यों है ? साथ ही कांग्रेस  विधायक ने सरकार से जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि होने वाली सदन में इसे लेकर मुद्दा उठाया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़