'राजनीति षड्यंत्रों से भरी है', TTV Dhinakaran का Tamil Nadu Election से पहले बड़ा ऐलान, खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव

TTV Dhinakaran
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 27 2026 2:10PM

एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने राजनीति को षड्यंत्रों से भरा बताते हुए आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है, हालांकि उन्होंने जयललिता के शासन को वापस लाने के लिए गठबंधन वार्ता जारी रखने की बात कही है। दिनाकरन ने ओ पन्नीरसेल्वम को भी इस गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, जिससे राज्य की राजनीति में एक नए समीकरण की संभावना बन रही है।

अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कज़गम (AMMK) पार्टी के महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले कई पार्टियों के साथ गठबंधन वार्ता की संभावना जताई, साथ ही यह स्पष्ट किया कि वे इस चुनाव में चुनाव नहीं लड़ेंगे। मदुरै में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिनाकरन ने कहा कि मदुरै और तिरुनेलवेली क्षेत्रों से हमारी पार्टी के नेता आ चुके हैं और उनके साथ चुनाव रणनीतियों पर चर्चा चल रही है।

इसे भी पढ़ें: Thalapathy Vijay की DMK-AIADMK को सीधी चुनौती, TVK अकेले लड़ेगी Tamil Nadu Election 2026

दिनाकरन ने तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के नेता के ए सेंगोत्तैयान के साथ अपने संबंधों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सेंगोत्तैयान के साथ मेरा भाई जैसा रिश्ता है। TVK में शामिल होने से दो दिन पहले उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से अपने फैसले की जानकारी दी थी। वे चाहते थे कि मैं TVK गठबंधन में शामिल हो जाऊं। मैं उन्हें मना नहीं कर सका और इसलिए मैंने उनसे कहा, 'देखते हैं।' सेंगोत्तैयान को पूरा भरोसा था कि मैं अंततः TVK गठबंधन में शामिल हो जाऊंगा।

दिनाकरन ने संकेत दिया कि एएमएमके गठबंधन में शामिल होने के इच्छुक दलों के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजनीति षड्यंत्रों और साजिशों से भरा क्षेत्र है। सत्ता और शासन की बात आती है तो कई मुद्दे उठते हैं। ऐसी जटिलताओं से बचने और स्वस्थ संबंध बनाए रखने के लिए मैंने इस चुनाव में चुनाव न लड़ने का फैसला किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन वार्ता के लिए उनकी कोई शर्त नहीं है, और कहा कि वे जयललिता के शासन को वापस लाने के उद्देश्य से हमारे पास आए थे। एडप्पाडी के. पलानीस्वामी की सहमति से मेरे साथ गठबंधन वार्ता हुई।

इसे भी पढ़ें: Governor RN Ravi पर विधानसभा में बरसे CM Stalin, कहा- देशभक्ति पर हमें उपदेश की जरूरत नहीं

पूर्व एआईएडीएमके नेता ओ पन्नीरसेल्वम की भागीदारी के बारे में धिनकरन ने कहा कि कल मैंने मीडिया के माध्यम से ओ पन्नीरसेल्वम को निमंत्रण भेजा था। हमारी इच्छा है कि जयललिता के शासन की वापसी के लिए वे हमारे साथ हों, लेकिन अंतिम निर्णय उन्हीं का है। दिनाकरन ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के पूर्व विधायक आर वैथिलिंगम के डीएमके में शामिल होने पर निराशा व्यक्त की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़