MP के गंजबासौदा हादसे के बाद शुरू हुई सियासत, बीजेपी और कांग्रेस हुई आमने सामने

Vishwas saarang
सुयश भट्ट । Jul 17 2021 1:30PM

गंजबासौदा हादसे पर अब सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस को लाशों पर राजनीति करने की आदत है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के गंजबासौदा हादसे पर अब सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस को लाशों पर राजनीति करने की आदत है। रेस्क्यू में देरी हुई है यह झूठा आरोप है। तत्काल जिले की एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी।

इसे भी पढ़ें:MP के गंजबासौदा हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, सहायता देने की करी घोषणा 

दरअसल कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा,“गंजबासौदा कांड में गंभीर लापरवाही सामने आई है। शिकायत मिलने पर पुलिस-प्रशासन तुरंत सक्रिय हो जाता तो हादसा टल जाता। जांच में इन पहलुओं को शामिल किया जाए। राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रु. मुआवजा दे। घायलों को 2 लाख रु. मुआवजा दिया जाए।”

इसे भी पढ़ें:MP के गंजबासौदा में हुए हादसे के बाद रेस्क्यू टीम ने खत्म किया ऑपेरशन, 11 शवों को कुएं से निकाला बाहर 

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि अगर शिकायत मिलने पर पुलिस-प्रशासन तुरंत सक्रिय हो जाता तो हादसा टल जाता। इसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कांग्रेसी बचाव कार्य मे सहयोग करें लेकिन एक टीम आई और देखकर चली गई। 24 घंटे बाद एक जांच दल आया। प्रदेश का नेता छोड़ जिला का नेता भी वहां नहीं खड़ा हुआ। आपदा में राजनीति के अवसर ढूढ़ना कांग्रेस की आदत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़