सातवें चरण के लिए खत्म हुआ चुनाव प्रचार, 19 मई को वोटिंग का इंतजार

polling-ended-for-seventh-phase-waiting-for-voting-on-may-19
अभिनय आकाश । May 17 2019 6:49PM

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज अलग-अलग राजनैतिक दलों ने प्रचार के लिए पूरे जोर-शोर से ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किये।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सियासी रण में सत्ता को लेकर चल रहे संघर्ष और जंग के दौर के साथ ही आखिरी पड़ाव यानि सातवें चरण के चुनाव प्रचार का समापन आज शाम 5 बजे के बाद हो गया। सातवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और हिमांचल समेत देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट पर भी चुनाव होना है। इसके अलावा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय की परीक्षा होनी है। वहीं गुरदासपुर से सनी देओल की किस्मत भी दांव पर है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने आयोग पर साधा निशाना, कहा- मोदी-शाह के आगे EC ने किया सरेंडर

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज अलग-अलग राजनैतिक दलों ने प्रचार के लिए पूरे जोर-शोर से ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किये। सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान होगा। 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़