Poorvottar Lok: भारत के North- East राज्यों का अलग है चुनावी गणित, जोर-शोर से हो रही है लोकसभा इलेक्शन की तैयारियां

folk dance
Google free license
रेनू तिवारी । Mar 28 2024 5:00PM

Prabhasakshi News Network के खास कार्यक्रम Poorvottar Lok में आप सभी का स्वागत है। लोकसभा चुनाव के चलते कई सारे लाभ आम जनता को मिल रहे हैं। ऐसे में उत्तर-पूर्व के लोगों के लिए भी सरकार ने अपना पिटारा खोल रखा हैं।

Prabhasakshi News Network के खास कार्यक्रम Poorvottar Lok में आप सभी का स्वागत है। लोकसभा चुनाव के चलते कई सारे लाभ आम जनता को मिल रहे हैं। ऐसे में उत्तर-पूर्व के लोगों के लिए भी सरकार ने अपना पिटारा खोल रखा हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत मजदूरी को संशोधित किया गया है और अलग अलग राज्यों में मेहनताने में चार से 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। एक अधिसूचना के अनुसार, अब योजना के तहत अकुशल श्रमिकों को देश में सबसे ज्यादा 374 रुपये प्रति दिन की मजदूरी हरियाणा में मिलेगी जबकि सबसे कम मेहनताना उन्हें अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में मिलेगा जहां इस योजना के तहत काम करने पर मजदूरों को 234 रुपये प्रति दिन की मजदूरी मिलेगी। सिक्किम की तीन पंचायतों- ग्नथांग, लाचुंग और लाचेन में मजदूरी दर 374 रुपये प्रतिदिन है। लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगे होने की वजह से निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने योजना के तहत मिलने वाली मजदूरी में बदलाव की अधिसूचना जारी की।

इसे भी पढ़ें: खास चप्पल कर रही इंतजार... अभिषेक शर्मा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन फिर भी खुश नहीं हैं गुरु युवराज सिंह

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरी में प्रतिदिन चार से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनरेगा श्रमिकों को बधाई हो कि प्रधानमंत्री ने मजदूरी सात रुपये बढ़ा दी है। मनरेगा के तहत मजदूरी को संशोधित किया गया है। इसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों के लिए चार से 10 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी की गई है। 

अरुणाचल प्रदेश 

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और चार अन्य भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध विधायक चुना जाना तय है क्योंकि बुधवार को पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन किसी अन्य उम्मीदवार ने उनकी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल नहीं किया। अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे। 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों (अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व) के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा।

इसे भी पढ़ें: Odisha: BJD के दिग्गज नेता रहे भर्तृहरि महताब भाजपा में शामिल, कटक से लड़ सकते हैं चुनाव

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार कोअरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि रीजीजू ने पश्चिमी सियांग जिले के मुख्यालय आलो में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बियूराम वाहगे ने कहा है कि उनके दल को भरोसा है कि वह आगामी चुनावों में राज्य के राजनीतिक परिदृश्य से कांग्रेस का सफाया कर देगा। उन्होंने  एक साक्षात्कार में कहा कि 19 अप्रैल को राज्य की दो लोकसभा और 60 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में ऐसा माहौल बना हुआ है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा।

असम 

असम में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी की गई। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। दूसरे चरण में नागांव, दरांग-उदलगुरी, दीफू (अजजा), सिलचर (अजा) और करीमगंज में मतदान होगा। 

इसके अलावा लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग ने कहा कि असम के लोग नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को कभी स्वीकार नहीं करेंगे और बिना हिंसा के इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह विभिन्न मंचों पर सीएए के खिलाफ विरोध जारी रखेंगे। उन्होंने इस अधिनियम को रद्द करने की खातिर कानूनी लड़ाई जीतने के लिए ठोस कदम उठाने का भी आह्वान किया। सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर अपने पोस्ट में गर्ग ने कहा कि 2017 में जब यह विधेयक आया था वह तभी से इसका विरोध कर रहे हैं और वह अपने रुख पर कायम हैं।

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के डिब्रूगढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के साथ सोनोवाल ने चुनाव अधिकारी बिक्रम कैरी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मणिपुर

आईटीएलएफ ने कुकी-ज़ो समुदाय के सदस्यों से बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने को कहा है। हालांकि, संगठन ने एक बयान में समुदाय के सदस्यों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने को कहा है। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने सोमवार को जारी बयान में कहा, हम अपने समुदाय के सदस्यों को सलाह देते हैं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करके अपने अधिकार का प्रयोग करें, लेकिन बाहरी मणिपुर सीट पर चुनाव लड़ने से दूर रहें। बयान में कहा गया कि घटक जनजातियों के साथ परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है। 

वहीं दूसरी ओर  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को इनर मणिपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह का टिकट काटकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री टी. बसंतकुमार सिंह को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। टी. बसंतकुमार (59) पूर्व केंद्रीय मंत्री टी. चाओबा सिंह के बेटे हैं। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी बसंतकुमार अभी बिष्णुपुर जिले में नामबोल विधानसभा सीट से विधायक हैं।

कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट से जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) के प्रोफेसर अंगोमचा बिमोल अकोइजाम और बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर को टिकट दिया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।


मिजोरम 

मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार वनलालहमुअका ने सोमवार को राज्य के लोगों से भाजपा के बारे में अपनी धारणा बदलने को कहा। भाजपा की मिजोरम इकाई के अध्यक्ष वनलालहमुअका ने कहा कि मिजोरम को भी अधिक विकास के लिए अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की तरह केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के साथ सहयोग करने के तरीके सीखने चाहिए।

मिजोरम की सत्तारूढ़ पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक अप्रैल से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी। जेडपीएम के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह मेघालय में लोकसभा की दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और मणिपुर की दो संसदीय सीटों में से एक पर नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को समर्थन देगी। केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर राज्य की सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) का भी समर्थन करने की घोषणा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़