Poorvottar Lok: Meghalaya में CAA विरोधी बैठक के बाद दो की मौत से मचा हड़कंप, खासी-जैन्तिया पहाड़ियों पर हाई अलर्ट, बिगड़ सकता है माहौल

Meghalaya
ANI
रेनू तिवारी । Apr 4 2024 5:34PM

Prabhasakshi News Network के खास कार्यक्रम Poorvottar Lok में आप सभी का स्वागत है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को कहा कि लोगों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकप्रियता के कारण कई कांग्रेस उम्मीदवार चुनावी दौड़ से हट गए हैं।

Prabhasakshi News Network के खास कार्यक्रम Poorvottar Lok में आप सभी का स्वागत है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को कहा कि लोगों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकप्रियता के कारण कई कांग्रेस उम्मीदवार चुनावी दौड़ से हट गए हैं। खांडू ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के लोगों ने भाजपा द्वारा शुरू किए गए विकास पथ को देखा है और कहा कि केवल सत्तारूढ़ पार्टी ही राज्य को और विकास की तरफ ले जा सकती है। असम चुनाव अधिकारियों ने धुबरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रकीबुल हुसैन द्वारा आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन किए जाने को लेकर नोटिस जारी किया है। बिलासीपारा जिले के आचार संहिता प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी ने कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष और सचिव को लिखे पत्र में कहा कि पार्टी विधायक ने जिला चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना 28 मार्च को सिमुलतला में एक जनसभा की थी। मेघालय में हाल में दो व्यक्तियों की मौत के बाद पैदा हुए ‘‘अस्थिर हालात’’ के मद्देनजर खासी और जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पिछले सप्ताह, खासी छात्र संघ (केएसयू) के पूर्वी खासी हिल्स जिले में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रदर्शन के बाद भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप इचामती इलाके में दो लोग मृत पाए गए थे। पुलिस अधीक्षक ऋतुराज रवि ने बताया कि मंगलवार को केएसयू के दो सदस्यों को सोहरा शहर में उनके घरों से पकड़ा गया और बाद में हत्याओं में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: पति से झगड़े के बाद घर छोड़ने वाली महिला का शव कुएं से बरामद

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को कहा कि लोगों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकप्रियता के कारण कई कांग्रेस उम्मीदवार चुनावी दौड़ से हट गए हैं। खांडू ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के लोगों ने भाजपा द्वारा शुरू किए गए विकास पथ को देखा है और कहा कि केवल सत्तारूढ़ पार्टी ही राज्य को और विकास की तरफ ले जा सकती है। 

कांग्रेस की अरुणाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी ने मंगलवार को राज्य के सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए उनके (कांग्रेस के) उम्मीदवारों को पैसे का लालच देने का आरोप लगाया। तुकी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल द्वारा भारी धनराशि दिये जाने के बाद कई पार्टी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिये। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में इस सबसे पुरानी पार्टी ने 60 विधानसभा सीट में से 34 पर प्रत्याशियों को खड़ा किया था लेकिन अब उसके केवल 19 उम्मीदवार रह गये हैं

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के अरुणाचल प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को एक साथ चुनाव होंगे। सूत्रों ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची के हवाले से बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में चुनाव प्रचारकों की एक सूची तैयार की है।

इसे भी पढ़ें: Jammu-kashmir: जज्बे को सलाम! 9 साल की हुरमत ने अपने खेल को दिया धार, तेंदुलकर भी हुए फैन

असम 

असम चुनाव अधिकारियों ने धुबरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रकीबुल हुसैन द्वारा आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन किए जाने को लेकर नोटिस जारी किया है। बिलासीपारा जिले के आचार संहिता प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी ने कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष और सचिव को लिखे पत्र में कहा कि पार्टी विधायक ने जिला चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना 28 मार्च को सिमुलतला में एक जनसभा की थी। 

इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह चुनाव प्रचार के लिए राज्य में आते हैं तो कांग्रेस के बाकी सदस्य भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने हालिया दिनों में कांग्रेस के कई नेताओं और सदस्यों के भाजपा में शामिल होने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी आएं और राज्य में प्रचार करें ताकि जो लोग अभी भी कांग्रेस में हैं वे भी भाजपा में शामिल हो जाएं।’’


मेघालय

मेघालय में हाल में दो व्यक्तियों की मौत के बाद पैदा हुए ‘‘अस्थिर हालात’’ के मद्देनजर खासी और जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पिछले सप्ताह, खासी छात्र संघ (केएसयू) के पूर्वी खासी हिल्स जिले में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रदर्शन के बाद भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप इचामती इलाके में दो लोग मृत पाए गए थे। पुलिस अधीक्षक ऋतुराज रवि ने बताया कि मंगलवार को केएसयू के दो सदस्यों को सोहरा शहर में उनके घरों से पकड़ा गया और बाद में हत्याओं में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में केएसयू की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार को स्थानीय थाने के सामने प्रदर्शन किया और कहा कि उसके सदस्यों से उग्रवादियों की तरह बर्ताव नहीं किया जा सकता।

रवि ने बताया कि एक अन्य घटना में अज्ञात लोगों ने शिलॉन्ग में मावलई पुलिस थाने में एक पेट्रोल बम फेंका जिसमें एक पुलिस वाहन नष्ट हो गया। इस घटना में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इन घटनाओं के मद्देनजर पुलिस महा उपनिरीक्षक डीएनआर मारक ने पूर्वी रेंज के सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया है। पूर्वी रेंज में राज्य की राजधानी शिलॉन्ग भी आती है। मारक ने आदेश में कहा, ‘‘इस बात की काफी आशंका है कि एनजीओ अधिक प्रदर्शन कर सकते हैं और पुलिस थाने/पुलिस वाहनों, सरकारी संपत्तियों/इमारतों तथा वाहनों और गैर-आदिवासियों को निशाना बना सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि प्रभावशाली केएसयू चार अप्रैल को ‘खासी जागृति दिवस’ के रूप में मना रही है लेकिन पूर्वी जैंतिया हिल्स जिले के खलिरियात में इसके लिए अनुमति नहीं दी गयी है। पुलिस अधीक्षकों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी करने जैसे एहतियातन कदम उठाने का निर्देश देते हुए मारक ने कहा कि एनजीओ किसी भी जिला मुख्यालय में बृहस्पतिवार को अचानक आंदोलन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपको आपराधिक तत्वों को आज फायदा उठाने से रोकने और आपके अधिकार क्षेत्र के तहत सरकारी प्रतिष्ठानों और गैर-आदिवासियों को निशाना बनाने की आशंका के मद्देनजर आवश्यक एहतियात बरतने का निर्देश दिया जाता है।

मिजोरम 

मिजोरम में तीन दिन पहले आए तूफान के कारण 2500 से अधिक घरों, विद्यालयों और सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचा है जबकि एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिजोरम में रविवार को आए शक्तिशाली तूफान के बाद राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को तेज हवाओं के कारण एक पेड़ उखड़ कर 45 वर्षीय एक महिला पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

मणिपुर 

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक उग्रवादी को गिरफ्तार करके उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि ‘कुकी लिबरेशन आर्मी’ के कैडर की पहचान मिन्से के रूप में की गई है और उसे बृहस्पतिवार को जिले के संगाईकोट इलाके के बिजांग से गिरफ्तार किया गया।

त्रिपुरा 

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को दावा किया कि आने वाले दिनों में कम्युनिस्ट संग्रहालयों में मिलेंगे, जबकि कांग्रेस देश से विलुप्त हो जाएगी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने 1978 से 1988 के बीच और फिर 1993 से 2018 तक पूर्वोत्तर राज्य पर शासन किया था। इस बीच, कांग्रेस पांच साल तक सत्ता में रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़