उप्र में सत्ता मिली तो बुद्ध की बड़ी प्रतिमा लगाएंगेः राजनाथ

वाराणसी। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वादा किया है कि यदि भाजपा अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीतकर सरकार बनाती है तो राज्य में बुद्ध की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी जो अफगानिस्तान के बामियान में रही बुद्ध की प्रतिमा से भी बड़ी होगी। रविवार को बी.आर. अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर अखिल भारतीय भिक्षु संघ द्वारा सारनाथ में आयोजित एक ‘धम्मम चेतना यात्रा’ को रवाना करते हुए सिंह ने कहा कि 2001 में जब तालिबानी आतंकियों द्वारा बामियान प्रतिमा ध्वस्त कर दी गई थी, उन्होंने इस संबंध में एक घोषणा की थी।
यहां मुलगंधकुटी विहार में एक धार्मिक समारोह में उन्होंने कहा, ''यदि भाजपा उत्तर प्रदेश में सरकार बनाती है तो हम उत्तर प्रदेश में बुद्ध की एक विशाल प्रतिमा का निर्माण करेंगे जोकि अफगानिस्तान के बामियान बुद्ध से भी बड़ी होगी।’’ सिंह ने कहा, ''जब आतंकियों ने बामियान बुद्ध को ध्वस्त किया था, मैं मुख्यमंत्री था और भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में थी। मैं इस घटना से बहुत आहत हुआ था और बामियान की प्रतिमा से भी बड़ी प्रतिमा का निर्माण करने की घोषणा की थी।’’ उन्होंने कहा कि यद्यपि कुशीनगर में इसकी आधारशिला रखी गई थी, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी सरकार सत्ता से बाहर हो गई और इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। बाद की किसी भी राज्य सरकार ने इस प्रतिमा के निर्माण में रुचि नहीं दिखाई।’’
अन्य न्यूज़